
पीएम नरेंद्र मोदी के 124 वाँ मन की बात कार्यक्रम को सुना भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता,पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर दिया गया श्रद्धांजलि

“देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 124वाँ संस्करण बूथ संख्या 200 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार हर नागरिक को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

” मन की बात के बाद भारत रत्न, “मिसाइल मैन” और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. कलाम की तस्वीर पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा डॉ. कलाम के महान योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे न केवल एक वैज्ञानिक थे, बल्कि एक आदर्श नागरिक, शिक्षक और प्रेरणास्त्रोत भी थे। उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह राष्ट्र सेवा और युवाओं को प्रेरित करने में समर्पित कर दिया। डॉ. कलाम का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। उन्होंने विज्ञान, शिक्षा और रक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह भारत को विश्व में गौरवान्वित करने वाला है। उनके सपनों का भारत तभी साकार होगा, जब हम सभी उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।इस अवसर पर “स्वच्छ भारत”, “शिक्षित भारत” और “समर्थ भारत” के संकल्प को दोहराते हुए सभी ने यह प्रण लिया कि वे डॉ. कलाम की सोच और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन व्रत और ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष के साथ हुआ।डॉ. अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि न केवल सम्मान का प्रतीक थी, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक संकल्प भी।





















