
भाजपा नेत्री व जिला परिषद सदस्य सरिता दांगी ने किया पीसीसी सड़क का उद्धघाटन,ग्रामीणों में खुशी की लहर
बिहार (डेस्क):- गया परैया प्रखंड के ग्राम पंचायत सोलरा स्थित बढ़निया गांव में पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित PCC पथ का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री सरिता कुमारी दांगी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, माताएं-बहनें और अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने इस कार्य के लिए सरिता कुमारी दांगी का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद यह पहला कार्य है जो जिला परिषद द्वारा गांव में किया गया है। इससे गांववासियों में उत्साह और विश्वास की भावना जगी है।
ग्रामीणों ने कहा कि यह रास्ता वर्षों से उपेक्षित था, लेकिन अब इसके बनने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने इसे “विकास की नई शुरुआत” बताया।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बिहार सरकार के एक और ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धजन, दिव्यांग, विधवा) की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह करने के फैसले के लिए बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा कि यह फैसला समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। कार्यक्रम में विनय कुमार, ब्रजेश कुमार समेत ग्रामीण बुद्धिजीवी और युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।